आईपीएस स्नेहा प्रिया को वंदना मलिक ट्रॉफी


हैदराबाद। प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों के ताजा बैच का सीनियर कोर्स पूरा होने पर श्रेष्ठ परफॉर्मर्स को सम्मानित किया गया। हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित एक सम्मान समारोह में स्नेहा प्रिया को अकादमी के निदेशक ने सम्मानित किया। आईपीएस प्रोबेशनर्स के इस कोर्स का यह 55वां बैच था। इस मौके पर स्नेहा प्रिया को वंदना मलिक ट्रॉफी उनके डेडीकेशन और हार्ड वर्क के लिए सौंपी गई।

गौरतलब है कि स्नेहा प्रिया तमिलनाडु काडर की युवा आईपीएस अधिकारी हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment